[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन:121 यूनिट रक्त किया एकत्रित, विधायक ने युवाओं को ब्लड डोनेट के लिए किया प्रेरित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़मुकुंदगढ़राजस्थानराज्य

राष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन:121 यूनिट रक्त किया एकत्रित, विधायक ने युवाओं को ब्लड डोनेट के लिए किया प्रेरित

राष्ट्रीय युवा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन:121 यूनिट रक्त किया एकत्रित, विधायक ने युवाओं को ब्लड डोनेट के लिए किया प्रेरित

मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद सेवा संघ द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वार्ड नंबर 12 में आयोजित इस शिविर में स्थानीय युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की।

शिविर में भगवान दास खेतान अस्पताल और वीके जैन अस्पताल की ब्लड बैंक टीमों ने 121 यूनिट रक्त एकत्र किया। कार्यक्रम में विधायक विक्रम सिंह जाखल मुख्य अतिथि थे। उन्होंने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। नवलगढ़ पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी और मुकुंदगढ़ पालिका अध्यक्ष मनीष चौधरी विशिष्ट अतिथि थे। विधायक रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। चिकित्सा विशेषज्ञों में डॉ. वरुण वर्मा, डॉ. जितेंद्र सैनी और डॉ. रोहित चौधरी ने रक्तदाताओं का मार्गदर्शन किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर विकास चेजारा, जयप्रकाश कुमावत, नरेंद्र कुमावत, मंडावा खंड संघ चालक प्रेमपाल दुलर , गोविंद शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, रामकुमार, परमेश्वर, चन्द्रप्रकाश पाराशर, भवानी शंकर सैन, संघ विभाग प्रचारक मुकेश, विकास जांगिड़, मनमोहन टेलर, सुभाष शर्मा, सतपालसिंह शेखावत, मनीष शर्मा, मुकेश सैनी,मनोज चेजारा, ओमप्रकाश डोटासरा, राजाराम सुरोलिया, प्रमोद पकलंगिया, रमेश दर्जी, प्रेम गुर्जर, कैप्टन बृज मोहन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की।

Related Articles