[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में पालिका अध्यक्ष ने दिलाई शपथ:पारंपरिक सूती धागे से पतंग उड़ाने का लिया संकल्प, चाइनीज मांझे को कहा ना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में पालिका अध्यक्ष ने दिलाई शपथ:पारंपरिक सूती धागे से पतंग उड़ाने का लिया संकल्प, चाइनीज मांझे को कहा ना

नवलगढ़ : नवलगढ़ में नगर पालिका के वार्ड नंबर 6 में एक महत्वपूर्ण पहल की गई, जहां युवाओं ने चाइनीज मांझे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान शुरू किया। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी की अगुवाई में लोगों ने चाइनीज मांझे का बहिष्कार करने की शपथ ली। युवा नेता सुरेंद्र सिंगोदिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में चैयरमैन सैनी ने बताया-धातु युक्त चाइनीज मांझा न केवल मनुष्यों के लिए खतरनाक है, बल्कि पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए पारंपरिक तरीके को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया गया है, जिसमें हाथ से तैयार किए गए सूती धागे का उपयोग किया जाएगा। कार्यक्रम में ईओ नवनीत वर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इनमें पूर्णमल सैनी, विनोद सैनी, महेंद्र सैनी, दिनेश सैनी, सुभाष सैनी, नरेंद्र सैनी, बाबूलाल सैनी, नरेश सैनी, सोहन सैनी और ओकारमल कुमावत प्रमुख थे।

Related Articles