[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में अचानक जमीन से निकलने लगी आग:सड़क के नीचे 400 वॉल्ट की बिजली की लाइन में हुआ शॉर्ट सर्किट, जलने लगा तार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में अचानक जमीन से निकलने लगी आग:सड़क के नीचे 400 वॉल्ट की बिजली की लाइन में हुआ शॉर्ट सर्किट, जलने लगा तार

जयपुर में अचानक जमीन से निकलने लगी आग:सड़क के नीचे 400 वॉल्ट की बिजली की लाइन में हुआ शॉर्ट सर्किट, जलने लगा तार

जयपुर : जयपुर में शनिवार दोपहर अचानक सड़क से आग निकलने लगी। मौके पर अफवाह फैल गई कि सीएनजी की लाइन में आग लग गई। सूचना मिलने पर गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

जांच में पता चला कि सड़क के नीचे बिजली की लो टेंशन लाइन है। बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वायरिंग को रिपेयर कर चालू कर दिया। मामला गांधी नगर थाना इलाके का है।

डिस्कॉम के कर्मचारियों ने बिजली लाइन को रिपेयर किया।
डिस्कॉम के कर्मचारियों ने बिजली लाइन को रिपेयर किया।

बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

SHO राजकुमार मीना ने बताया- जयपुर नगर निगम के ऑफिस के सामने की ओर रोड किनारे बिजली की लाइन डली हुई है। शनिवार सुबह हुई बारिश के चलते बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया। दोपहर करीब 12:30 बजे शॉर्ट सर्किट से बिजली वायरल जलने के कारण रोड के नीचे से आग निकलने लगी।

करीब पौन घंटे में रिपेयर हुई लाइन

उन्होंने बताया- सड़क के नीचे से आग की लपटों को उठता देखकर वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर गांधी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच करने पर रोड के नीचे डली बिजली लाइन में आग लगने का पता चला। इस पर बिजली विभाग को सूचित कर कर्मचारियों को मौके पर बुलाया और लाइन को रिपेयर करवाया। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद लाइन को रिपेयर कर चालू की।

400 वॉल्ट की है लाइन

जयपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों ने बताया कि यहां से 400 वॉल्ट की लाइन गुजर रही है, जो कट गई थी। सुबह बारिश का पानी इस लाइन के संपर्क में आया तो लाइन में फॉल्ट हो गया। चिंगारी निकलने के बाद बिजली सप्लाई बंद हो गई। बिजली वायर जलने लगा और रोड के नीचे से आग निकलते दिखाई देने लगी।

Related Articles