जयपुर में ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ बड़ा एक्शन:ज्योतिष बनकर पुजा-पाठ के नाम पर ठगने वालों समेत 30 लोगों को किया गिरफ्तार
जयपुर में ऑनलाइन फ्रॉड के खिलाफ बड़ा एक्शन:ज्योतिष बनकर पुजा-पाठ के नाम पर ठगने वालों समेत 30 लोगों को किया गिरफ्तार
जयपुर : राजस्थान पुलिस ने साइबर ठगी के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया है। इसके तहत जयपुर वेस्ट पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 से ज्यादा बदमाशों को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है। इनमें तीन लोग ऐसे भी गिरफ्तार किए गए जो ज्योतिष बनकर ऑनलाइन लोगों को ठग रहे थे। पूजा-पाठ करने के नाम पर रुपए ले रहे थे। देर रात जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी, डीएसटी वैस्ट पुलिस यह ऑपरेशन किया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया- साइबर अपराध की चुनौती को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने ऑपरेशन साइबर शील्ड चला रखा है। इसके तहत जयपुर वेस्ट जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट डोंगल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं।
जांच में मिले कागजों से करीब 30 करोड़ रुपए का लेनदेन का हिसाब मिला है। इसकी जांच शुरू कर दी गई है। ये लोग ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के साथ-साथ ऐप के माध्यम से लोगों को गैम खिलाते और लाखों रुपए लूटा करते थे। सूचना मिलने पर पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई। फिर एक्शन किया गया।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया- साइबर शील्ड अभियान के तहत एनसीआरबी, डिजिटल सूत्रों से मिली जानकारी के बाद करधनी, हरमाड़ा, बिंदायका, करणी विहार, भांकरोटा, बगरू थाना पुलिस की विशेष टीम बनाई गई। बिंदायका, करधनी, कालवाड़ व हरमाड़ा में कुछ जगहों पर पुलिस ने रेड की। इस दौरान मौके पर से पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले।
ये सामान बरामद किया गया
इसमें मोनिटर, सीपीयू कीबोर्ड, माउस, लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, एलईडी राउटर, स्वीच, नोटबुक, नकद, सिम कार्ड, चार्जर, एचडीएमआई केबल, एचडीएमआई कनेक्टर, पावर केबल जब्त की गई। इस जांच में अभी तक लगभग 30 करोड़ के फ्रॉड के सबूत मिले हैं। कार्रवाई के दौरान कुल 135 बैंक अकाउंट, 64 यूपीआई आईडी, 20 एटीएम सीज करवा दिया गया हैं।
पुलिस थाना करधनी टीम की कार्रवाई
पुलिस थाना करधनी विहार क्षेत्र में बैंक अकाउंट की खरीद फरोख्त, साइबर फ्रॉड करने वालों को बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने के संबंध में कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में फर्जी अकाउंट मिले। इनका उपयोग साइबर फ्रॉड करने वाले कर रहे थे। इस पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से 4 लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
- जितेन्द्र कुमार अटल (24) पुत्र गोविन्दराम रैगर निवासी गांव सारणों की ढाणी त्योद, थाना सांभर जिला जयपुर को गिरफ्तार किया। जो जयपुर में कालवाड़ रोड स्थित मंगलम सिटी में किराए पर रह रहा था।
- रमेश चौधरी (26) पुत्र हनुमान जाट निवासी गांव बागपुरा फुलेरा थाना फुलेरा जिला जयपुर को गिरफ्तार किया गया। जो जयपुर के करधनी स्थित गोविंदपुरा रिद्धी-सिद्धी नगर 5 में किराए पर रह रहा था।
- रवि महावर (23) पुत्र पुरण चन्द निवासी 196 सालासर सिटी ई ब्लाक लालचन्दपुरा थाना करधनी जयपुर को गिरफ्तार किया।
- वेदप्रकाश भार्गव (46)पुत्र महावीर प्रसाद भार्गव निवासी भार्गव बस्ती चान्दनी चौक वार्ड न. 35 चुरू थाना कोतवाली चुरू को गिरफ्तार किया। जो जयपुर के मुरलीपुरा स्थित दादी का फाटक के आर्यनगर विस्तार में किराए पर रह रहा था।
पुलिस थाना करणी विहार की कार्रवाई
पुलिस थाना कालवाड़ ने करणी विहार क्षेत्र में ऑनलाइन फ्रॉड पर कार्रवाई की। यहां लोग ने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग नामों से खुद के और अन्य लोगों के फर्जी आईडी बना रखे थे। जो एस्ट्रोलॉजिस्ट (ज्योतिष) बनकर लोगों की समस्याओं को हल करने का झांसा दे रहे थे। ऑनलाइन पुरुषों व महिलाओं से पूजा-पाठ करने के नाम से पैसा लिया जा रहा था। इस पर पुलिस ने मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया।
- विक्रम भार्गव (25) पुत्र प्रकाश भार्गवनिवासी पुराना पोष्ट ऑफिस के पास लक्ष्मणगढ़, पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर को गिरफ्तार किया।
- विकास कुमार (19) पुत्र मनोज भार्गवनिवासी खेतेश्वर मन्दिर पास, गोपेश्वर बस्ती, थाना गंगाशहर, जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया।
- सचिन भार्गव (22) पुत्र मनोज कुमार भार्गवनिवासी भार्गव चौक फतेहपुर, पुलिस थाना कोतवाली फतेहपुर, जिला सीकर को गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना हरमाड़ा की कार्रवाई
पुलिस थाना हरमाड़ा ने क्षेत्र में चल रहे ऑनलाइन क्रिकेट व अन्य गेमों पर चल रहे सट्टे पर कार्रवाई की। यहां आरोपी ऑनलाइन गेमिंग साइट पर सट्टा विभिन्न आईडी की मदद से लगवा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
- गजेंद्र कुमार (30) पुत्र फुलचन्द सैनी निवासी प्लाट न० 17 बजरंग विहार 9 न्यू लोहा मण्डी रोड माचडा, थाना हरमाड़ा, जयपुर को गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना बिंदायका की कार्रवाई
बिंदायका थाना पुलिस ने क्षेत्र मे चल रहे ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की। रेड के दौरान सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन गेमिंग साइट पर सट्टा खिलवा रहे थे। इस पर टीम ने मौके से 8 लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।
- विष्णु सैनी (22) पुत्र चौगान सैनी निवासी पांच दुकान के सामने जयसिंहपुरा कच्ची बस्ती पुलिस थाना भांकरोटा जिला जयपुर पश्चिम।
- गुरप्रताप सिंह (22) पुत्र गुरमीत सिंह निवासी ग्राम सतकोहा, पुलिस थाना सेखवां, जिला गुरदासपुर, पंजाब।
- गुरप्रीत सिंह (19) पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम सहारी, पुलिस थाना कुंजरी, जिला गुरदासपुर, पंजाब।
- रामरतन सैनी (25) पुत्र सुण्डाराम निवासी ग्राम मोरीजा, पुलिस थाना सामोद, जिला जयपुर ग्रामीण।
- कमलेश कुमार जाट (25) पुत्र गोपाल जाट निवासी ग्राम खेड़ा कुम्भोलाव, पुलिस थाना पचेवर, जिला टोंक।
- राकेश जाट (25) पुत्र गोपाल जाट निवासी ग्राम खेड़ा कुम्भोलाव, पुलिस थाना पचेवर, जिला टोंक
- विशालदीप सिंह (22) पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम आलोवाल, पुलिस थाना धाढीबाल, जिला गुरदासपुर, पंजाब।
- विनोद माहथा (40) पुत्र बद्री माहथा जानिवासी ग्राम पटना, थाना गावां, जिला गिरिडीह, झारखंड।
पुलिस थाना भांकरोटा की कार्रवाई
भांकरोटा थाना पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे आनलाइन क्रिकेट सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस टीम ने इलाके में एक फ्लैट में दबिश दी। यहां पर बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों के युवक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य दस्तावेज के साथ मिले। यहां से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया।
- रोहित वाधवानी (30) पुत्र स्व. ज्ञानचन्द वाधवानी निवासी आदर्श कॉलोनी नियर धोराभाटा, थाना भाटाबारा, जिला बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़।
- राज वाधवानी (28) पुत्र स्व. ज्ञानचन्द वाधवानी निवासी आदर्श कॉलोनी नियर धोराभाटा, थाना भाटाबारा, जिला बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़।
- साहिल परपयानी (23) पुत्र स्व. रमेश परपयानी निवासी मातादेवाला वार्ड गब्बर कॉलोनी, थाना भाटाबारा, जिला बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़।
- सिद्धार्थ गौतम (23) पुत्र स्व. अरुण गौतम निवासी शास्त्री कॉलोनी, थाना कोतवाली, जिला कटनी, मध्यप्रदेश।
- राहुल रंगवानी (25) पुत्र अजय रंगवानी निवासी थाना राजेन्द्र नगर, जिला रायपुर, छत्तीसगढ़।
- विशाल निर्वाण (25) पुत्र स्व. शिवनारायण निर्वाण निवासी जवाहर गेट मौचीगली, थाना राजापीठ, जिला अमरावती, महाराष्ट्र।.
- शुभम गाबवानी (26) पुत्र विनोद कुमार गागबानी निवासी मकान नं. 36 एफ कमल विहार, थाना संतोषीनगर, जिला रायपुर, छत्तीसगढ़।