मेडिकल कॉलेज के यूटीबी पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
मेडिकल कॉलेज के यूटीबी पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : पीडीयू मेडिकल कॉलेज चूरू में कार्यरत यूटीबी पैरामेडिकल और नॉन टीचिंग स्टाफ की ओर से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि नियमितीकरण तथा राज्य सरकार की सीएसआर नियम 2022 में शामिल करने और नियमित भर्ती में लाभ देने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि विगत 7 वर्षों से निष्ठा पूर्वक सेवा देने के पश्चात भी सरकार द्वारा संविदा रूल में शामिल नहीं कर नजर अंदाज किया जा रहा है। इस अवसर पर यूटीबी पैरामेडिकल और नॉन टीचिंग स्टॉफ के अध्यक्ष ओमवीर सिंह, मोहम्मद जावेद, वेद प्रकाश, सत्यवीर सिंह, सरफराज, सूर्य प्रकाश, डॉ. दिव्या सारस्वत, डॉ. सुमित गर्ग, रोशन, नरेंद्र सोनी, दुर्गा प्रसाद सहित बड़ी संख्या में स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे।