बालिका विद्यालय में बच्चों को स्वेटर वितरण
बालिका विद्यालय में बच्चों को स्वेटर वितरण
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं द्वारा डॉक्टर रजनीश माथुर के सौजन्य से जेके मोदी विद्यालय में 50 जरूरतमंद चयनित बालिकाओं को स्वेटर का वितरण किया गया l कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष सत्यदेव दडिया ने विद्यार्थियों को मोटिवेशन एवं मोबाइल से दूर रहने के बारे में बताया गया। आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक डॉक्टर नीरू खींचा, नितिन अग्रवाल, अपेक्स ट्रस्टी जाकिर अली सिद्दीकी, उपाध्यक्ष शकुंतला पुरोहित, उपाध्यक्ष डॉक्टर रजनीश माथुर, सचिव पुष्कर दत्त जांगिड़, कोषाध्यक्ष राजेंद्र भाटी, विनोद कुमार रोहिल्ला, मदन सिंह प्रेमी, सुनीता कृष्णियॉं -प्रधानाचार्य, संतोष दुलार उपप्राचार्य शबनम खान, पंकज बुडानिया, अंजू पूनीयॉं, विजेन्द्र कुमार, महेश कुमार, अजय सिंह, प्रताप सिंह, गायत्री, बबीता शर्मा, नीतू शर्मा, सज्जाद अली खान, रेणु, पूनम कुमारी, सुनीता कुमारी व्याख्याता (संचालनकर्ता) आदि उपस्थित थे।