[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू की तमन्ना खान राष्ट्रीय स्तर पर ‌ तीसरे नंबर पर रही


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू की तमन्ना खान राष्ट्रीय स्तर पर ‌ तीसरे नंबर पर रही

रेल द्वारा चूरू पहुंचने पर रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक जुलूस के रूप में पहुंची। समाज की तरफ़ से स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित ‌ तेलियान बाड़ी में ‌ डॉ जाकिर हुसैन शिक्षण संस्थान व राजवंशी खान महासभा ‌ के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ ‌। जिसमें तमन्ना खान व कोच ईश्वर सिंह लांबा का सम्मान किया गया रेलवे स्टेशन से रैली के रूप में जुलूस कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा‌ ‌ रास्ते में जगह-जगह स्वागत हुआ ‌ कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों का फुल माला पहनाकर व साफा-सोल और मोमेंटो देकर अभिनंदन किया गया । कोच ईश्वर सिंह लांबा ने कहा राजस्थान ‌ शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित स्कूल खेल प्रतियोगिता में चूरू की बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर रांची झारखंड में चल रहे राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक चैंपियनशिप में राज्य स्तर पर ‌ राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए चूरू की तमन्ना खान पुत्री मरहूम बाबु खां भलीम ने उत्तम एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन ‌ किया और ‌ कांस्य ‌ पदक जीता ‌ और ज्ञात रहे कि पहले ‌राज्य स्तर पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया था। बालिका के कोच ईश्वर सिंह लांबा पूर्व जिला खेल अधिकारी एवं एथलीट प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में जिला स्टेडियम चूरू में अभ्यास कर रही है ‌ कोच लांबा ने बताया कि गत वर्ष जिला स्टेडियम चूरू में ही अभ्यास के दौरान बालिका के पिता बाबू खान राजवंशी का हृदय घात से निधन हो गया था। तमन्ना के प्रशिक्षक ईश्वर सिंह लांबा ने उस समय यह प्रण लिया था कि जब तक इस ‌ बच्ची को राष्ट्रीय स्तर की एथलीट नहीं बना दूंगा मैं चैन से नहीं बैठूंगा लांबा ने निशुल्क प्रशिक्षण देकर इस ‌ बच्ची को राष्ट्रीय ‌ स्कूली खेलों में चैंपियन बना दिया राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में एक इवेंट में चुरू जिले को रजत और कांस्य पदक मिलना बहुत बड़ी बात है।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर मुमताज कुरैशी ने ‌ कहा कि आज के बच्चे शिक्षा के ‌साथ खेल पर भी ध्यान दें तो वह समाज और देश का नाम रोशन कर सकते हैं आपने बच्ची के हौसले को बढ़ाते हुए ₹21000 का चेक प्रदान किया। और आपने कहा बालिका को स्पोर्टस में जब भी किसी तरह की कोई आवश्यकता होगी तो मैं ‌ सहयोग के लिए तैयार हूं। इसी क्रम में शमशेर भालू खान,‌ अनिल श्योराण ,कोच देवीलाल, रघुराम माजू, सोनू पार्षद, शाहिद पार्षद, नूर मोहम्मद खान ,हारून गुर्जर,‌ जाफर खान पार्षद, ‌ मोहम्मद अली पठान, आमीन खान एस एस,‌ सद्दाम हुसैन एडवोकेट, ने भी अपने विचार व्यक्त किये।‌ राजवंशी महासभा के‌ रमजान जोईया, निजामुद्दीन खा,आदिल खान, सिकंदर खान, अब्बास खान, साबिर खान, मुमताज खा, इदरीश खान,‌ महासभा के‌ जिलाध्यक्ष मुंशी का चांद खानी,‌ जाकिर के के,जब्बार खान, जावेद खान एडवोकेट, महबूब खान नसवान,‌ डॉ जाकिर हुसैन शिक्षण संस्थान के सलामुद्दीन खान, हाजी फजले हक चौहान, हाजी अहमद हुसैन चौहान, असगर अली चौहान, राशिद खान मोयल,‌ आरिफ खान,देवेंद्र सिंह, अफजल भाटी, आदि। कार्यक्रम में ‌ तमन्ना के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सिल्वर मेडल विजेता किरण प्रजापत व पूजा का भी सम्मान किया गया। आयोजन कर्ता हाजी यूसुफ खान चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन‌ इदरीश राज चुरुवी ने किया ने किया।

Related Articles