68वीं एसजीएफआई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप:निशानेबाज धनंजय ने जीता सिल्वर मेडल, ओलिंपिक में मेडल जीतना लक्ष्य
68वीं एसजीएफआई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप:निशानेबाज धनंजय ने जीता सिल्वर मेडल, ओलिंपिक में मेडल जीतना लक्ष्य
पिलानी : पिलानी के युवा राइफल निशानेबाज धनंजय भड़िया ने भोपाल में आयोजित 68वीं एसजीएफआई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए इंडिविजुअल सिल्वर मेडल जीता है। धनंजय ने 2024 में कई प्रतियोगिताओं में पदक जीते, जिनमें झुंझुनू जिला स्तर पर गोल्ड, राज्य स्तरीय अंडर-14 में सिल्वर, और सीबीएससी वेस्ट जोन इंदौर में गोल्ड मेडल शामिल हैं।
बिसनपुरा (जाखोद) के रहने वाले धनंजय के दादा, सेवानिवृत्त कैप्टन करण सिंह ने उनकी प्रतिभा को पहचाना। इसके बाद उनके पिता संदीप भड़िया ने उन्हें अकादमी में दाखिला दिलाया। धनंजय ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, कोच और शिक्षकों को दिया है। उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है।