पाइप लाइन लीकेज होने से ग्रामीण परेशान
पाइप लाइन लीकेज होने से ग्रामीण परेशान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
खिरोड़ : कस्बे में बसावा मार्ग पर स्थित शर्मा कॉलोनी के मुख्य रास्ते में कई दिनों से पेयजल सप्लाई वाली पाइप लाइन लीकेज होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीण उमेश योगी ने बताया कि इस रास्ते में दो तीन स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज है। पाइपलाइन लीकेज होने से जहां घरों में पीने का पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है वहीं मुख्य रास्ते में पानी एकत्रित हो जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी होने लगी है।
ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य रास्ते में पानी फैलने से रास्ते में स्थित दुकानदारों को भी परेशानी होने लगी है। पाइप लाइन को ठीक करवाने के लिए ग्रामीणों द्वारा जलदाय विभाग के कर्मचारियों को कई बार अवगत करवा दिया गया मगर अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने जल्द समाधान की मांग की है।