जयपुर : जयपुर में गुरुवार रात अनियंत्रित होकर ऑयल से भरा एक टैंकर पलट गया। शराब पी रखे ड्राइवर के चलते अनियंत्रित हुआ टैंकर का टायर नाले में फंसने से हादसा हुआ। दौलतपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाकर टैंकर को जब्त कर ड्राइवर को अरेस्ट किया।
ACP (चौमूं) अशोक चौहान ने बताया- दिल्ली-अजमेर हाईवे पर अप्पूघर के पास हादसा हुआ। रात करीब 9 बजे जाटावाली से टैंकर में ऑयल (टायर ऑयल) भरकर विश्वकर्मा जा रहा था। इसी दौरान अप्पूघर के पास नाले में अनियंत्रित होकर गिर गया। नाले में टायर जाने से टैंकर आधा पलट गया।
हादसे की सूचना पर दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एहतियात के तौर पर फायर बिग्रेड को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस की ओर से कार्रवाई कर टैंकर को जब्त कर लिया गया। टैंकर का ड्राइवर शराब के नशे में मिला। जिसे अरेस्ट कर लिया गया।