[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पक्षी संरक्षण एवं जैव विविधता की जानकारी व रोमांच से भरपूर हो बर्ड फेस्टिवल : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पक्षी संरक्षण एवं जैव विविधता की जानकारी व रोमांच से भरपूर हो बर्ड फेस्टिवल : सुराणा

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बर्ड फेस्टिवल -2025 के आयोजन को लेकर तालछापर अभयारण्य का किया अवलोकन, दिए निर्देश, एडीएम मंगलाराम पूनिया, डीसीएफ भवानी सिंह, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा सहित अधिकारी रहे मौजूद, 01 व 02 फरवरी को आयोजित होगा बर्ड फेस्टिवल -2025

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिले के छापर स्थित तालछापर अभयारण्य में 01 व 02 फरवरी को प्रस्तावित बर्ड फेस्टिवल – 2025 के आयोजन को लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि बर्ड फेस्टिवल पक्षी संरक्षण व जैव विविधता की जानकारी एवं रोमांच से भरपूर हो। बर्ड फेस्टिवल में आयोजन को लेकर सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से संपादित की जाएं तथा अधिकाधिक सहभागिता के प्रयास किए जाएं।

उन्होंने कहा कि आयोजन का उद्देश्य पक्षियों की लुप्त होती प्रजातियों का संरक्षण और वन्यजीवों के बारे में आमजन में जागरूकता पैदा करना है। फेस्टिवल आयोजन से जैव विविधता और प्रकृति की विभिन्नताओं से रूबरू होने का अवसर मिलेगा और प्रकृति के संरक्षण की दिशा में जागरूकता बढ़ेगी।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि बर्ड फेस्टिवल में स्कूली बच्चों की विजिट करवाएं तथा आयोजत की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं की भी जानकारी देते हुए इनरोल करवाएं। इसी के साथ राजीविका से जुड़ी महिलाएं अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएं। इससे उनके उत्पादों को एक मंच के मिलने के साथ पहचान भी मिलेगी।

जिला कलक्टर ने आयोजन को लेकर चर्चा कर अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए। डीसीएफ भवानी सिंह ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान एडीएम मंगलाराम पूनिया, एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, छापर नगरपालिका ईओ सहदेव दान चारण, कृषि संयुक्त निदेशक डॉ जगदेव सिंह, मुदित तिवारी, मुकुल भाटी, राजीविका से रमेश सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles