सीतापुरा रीको में गुंडागर्दी:फैक्ट्री मालिक ने रंगदारी नहीं दी तो छोटे भाई के हाथ-पैर तोड़े, 10 दिन बाद शादी
सीतापुरा रीको में गुंडागर्दी:फैक्ट्री मालिक ने रंगदारी नहीं दी तो छोटे भाई के हाथ-पैर तोड़े, 10 दिन बाद शादी

जयपुर : सीतापुरा रीको में कपड़ा फैक्ट्री के मालिक ने रंगदारी नहीं दी तो उसने छोटे भाई पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर हाथ-पैर तोड़ दिए। पीड़ित की 18 जनवरी को शादी होने वाली है। इस संबंध में पीड़ित के बड़े भाई ने प्रताप नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले के अनुसार बलवेंद्र सिंह गुर्जर निवासी रामकुटीर जगतपुरा को सुबह करीब 11:30 बजे सीतापुरा रीको में अपने बड़े भाई की फैक्ट्री जाने के लिए निकले थे। रास्ते में कुछ बदमाशों ने श्रीराम विहार कॉलोनी के पास पेट्रोल पम्प के सामने धारदार हथियार, डंडे, सरिया व पिस्टल दिखाकर बलवेंद्र को कार से उतार लिया। इसके बाद मारपीट कर दोनों हाथ पैर तोड़ दिए।

पीड़ित के बड़े भाई यादवेंद्र सिंह का कहना है कि कुछ समय पहले सुरेन्द्र यादव द्वारा परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। उनका कहना है कि सुरेन्द्र यादव द्वारा नाजायज तरीके से रुपए एंठने के लिए 14 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे बदमाशों के साथ उनकी फैक्ट्री में आकर धमकाया था। तब सुरेन्द्र यादव के साथ अंकित चौधरी, अनिल, आशीष कठूमरिया, टिंचू हरिजन, चंदू पंडित आए थे। ये सभी आदतन अपराधी हैं और गैंग बनाकर रहते हैं। इन्हीं बदमाशों ने उनके छोटे भाई बलवेंद्र के साथ भी मारपीट की है।
वारदात के दौरान कार को तोड़ दिया और उसमें रखे 2 लाख रुपए लूट कर ले गए। उन्होंने बताया कि बलवेंद्र की आगामी 18 जनवरी को शादी है। उसने कार में शादी की खरीदारी के लिए ही रुपए रख रखे थे। बदमाशों ने उसके ससुराल से आई सोने की चैन को भी लूट लिया। मामले की जांच एसआई देवेन्द्र सिंह को दी गई है।