जनमानस शेखावाटी संवाददाता : किशोर कुमार
खेतड़ी : ग्राम रूपा का बास तहसील खेतड़ी के ऋषभ डूडी का भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। ऋषभ ने दूसरे प्रयास में 58 वीं रैंक हासिल कर ये उपलब्धि प्राप्त की है। ऋषभ के पिता रोहिताश्व डूडी भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त व वर्तमान में गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल गुढ़ागौड़जी के प्राचार्य है। पिता रोहिताश्व डूडी ने बताया कि ऋषभ का ये दूसरा प्रयास था जिसमें उन्हें सफलता मिली है।उन्होंने बताया कि ऋषभ डूडी का भारतीय वायुसेना की मेरिट लिस्ट में भी चयन हुआ है तथा हाल ही में लेफ्टिनेंट पद हेतु घोषित परिणाम में भी चयन हुआ है। ऋषभ ने इस चयन के पीछे कठिन परिश्रम, माता कमलेश डूडी का दुलार, पिता की प्रेरणा व दादा बोदूराम दादी श्रवण देवी के आदर्श जीवन का परिणाम बताया । इस अवसर पर गुढ़ा इंटरनेशनल स्कूल में जश्न का माहौल रहा।विद्यालय चैयरमेन सम्पत बेनीवाल, सचिव डॉ. ललित अग्रवाल व गुढ़ा एजुकेशन हब के डायरेक्टर के.सत्येंद्र ने ऋषभ डूडी को बधाइयां देते हुए कहा कि ये चयन कठोर परिश्रम, निष्ठा, लगन व धैर्य का चयन है। चैयरमेन सम्पत बेनीवाल ने पिता पुत्र दोनों को बधाइयां देते हुए चयनित लेफ्टिनेंट ऋषभ डूडी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।