सीकर : सीकर को पुन संभाग बनाने की मांग को लेकर स्थानीय न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ श्रीमाधोपुर ने सीएम के नाम ज्ञापन देकर एसडीएम अनिल कुमार को सौंपा गया।
बार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट रामजीलाल सैनी ने बताया-8 जनवरी से 10 जनवरी तक बार संघ के सभी अधिवक्ता कार्य का बहिष्कार रखेंगे। इससे पहले बार संघ के अध्यक्ष सैनी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि पूर्ववर्ती सरकार ने सीकर को सहुलियत के हिसाब से उपखंड के मध्य आमजन की पहुंच एंव आवागमन के त्वरित साधनो के हिसाब से व जनभावनओ को ध्यान में रखते हुए सीकर को संभाग बनाया था। लेकिन वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा सीकर संभाग को निरस्त किए जाने से सीकर जिले के समस्त उपखण्ड के आमजन को लम्बी दूरी तय कर जयपुर जाना पड़ता हैं। जिससे अनावश्यक धन व समय की बर्बादी होती हैं।
सीकर संभाग को निरस्त करने से जनभावनाएं आहत हुई है। बार संघ ने सीएम से सीकर को पुनः संभाग बनाने की मांग की है ताकि आमजन को सुलभ व सस्ता न्याय मिल सके और प्रशासनिक व्यवस्थाओ में त्वरित कार्रवाई हो सके।
इस मौके पर एडवोकेट गिरीराज शर्मा, रक्षपाल धायल, दीपेन्द्र कुमार भारद्वाज, जितेन्द्र सिंह शेखावत, विजय कुमार शर्मा, सरफराज खान, विनोद कुमार टेलर, राजेन्द्र शर्मा, महेन्द्र सिंह खैरवा, शिशुपाल नारनोलिया, रणवीर सिंह शेखावत, सुभाष चंद गुप्ता, अरविंद कुमार शर्मा समेत काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।