साधु के भेष में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को पकड़ा, पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप्प कॉलिंग के आरोप!
साधु के भेष में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को पकड़ा, पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सएप्प कॉलिंग के आरोप!
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : कोलिंडा गांव में ग्रामीणों ने साधु के भेष में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। ग्रामीणों ने बताया कि पकड़े गए शख्स का जब फोन किया तो उसमें पाकिस्तानी नंबर (+92) से 10-15 बार व्हाट्सएप कॉल आने का खुलासा हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, दादिया पुलिस ने कोई भी संदिग्ध गतिविधि नहीं लगने पर पकड़े गए शख्स को छोड़ दिया।
आपको बता दें यह घटना कोलिडा गांव की है, जब एक संदिग्ध व्यक्ति साधु के भेष में भीख मांगने आया। स्थानीय लोगों ने व्यक्ति से हिंदू धर्म से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे, लेकिन वह उनका सही जवाब देने में असमर्थ था। इसके बाद, ग्रामीणों ने उसके फोन व आधार कार्ड की जांच की, जिसमें आधार कार्ड फर्जी पाया गया वहीं फोन में पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप कॉल्स की कड़ी पाई गई। इस पर, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और संदिग्ध को पकड़कर दादिया पुलिस के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दादिया पुलिस ने पूछताछ के बाद संदिग्ध व्यक्ति को छोड़ दिया। उसके बाद वह नवलगढ़ स्थित मोरवाले डंडे के पास अस्थायी डेरे में रहने वाले 10-15 अन्य संदिग्धों के साथ फरार हो गया। संदिग्धों का इस तरह से फरार होना और पाकिस्तानी नंबरों से संपर्क की बात क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में बढ़ती चोरियों और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने नवलगढ़ एसडीएम को इस मामले में ज्ञापन देकर पुलिस की कार्यवाही को लेकर अपना विरोध व्यक्त किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इन संदिग्धों द्वारा क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात अंजाम दी जा सकती है, खासकर जब पाकिस्तानी नंबरों से लगातार कॉल्स आ रहे हों। पुलिस और प्रशासन से अपील की जा रही है कि वे इस मामले की गंभीरता को समझें और उचित कार्रवाई करें ताकि क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।