नवलगढ़ में किसानों ने सौंपा ज्ञापन:ट्रांसमिशन लाइन से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी
नवलगढ़ में किसानों ने सौंपा ज्ञापन:ट्रांसमिशन लाइन से हुए नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर दी आंदोलन की चेतावनी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : क्षेत्र से गुजर रही 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन के कार्य से प्रभावित किसानों ने बुधवार को किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों ने अपनी समस्याओं और मांगों को उठाते हुए प्रशासन और संबंधित कंपनियों पर अनदेखी का आरोप लगाया।
किसानों का कहना है कि उनके खेतों से गुजर रही गैस पाइपलाइन, ट्रांसमिशन लाइनों और क्रूड ऑयल पाइपलाइन जैसी परियोजनाओं के कारण उनकी फसलें और भूमि प्रभावित हो रही हैं। पेड़-पौधे और संरचनाएं नष्ट हो रही हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है
ज्ञापन में किसानों ने कहा कि मुआवजे का निर्धारण किसानों की सहमति से किया जाए। मुआवजा राशि को एकमुश्त किसानों के खातों में स्थानांतरित किया जाए। इसके साथ ही फसलों, भूमि, पेड़-पौधों और संरचनाओं को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन में मांग की गई कि परियोजनाओं को लागू करने से पहले किसानों की सहमति और उनकी भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान कपिल ऐचरा, श्रवण मांडासी, महावीर देवगांव, रोहिताश राणासर, महेश झाझड़िया, मनोज डाबड़ी, विकास तोगड़ा, शीशराम कुल्हरी, संदीप ऐचरा, सतीश पूनियां, महेश पूनियां, विकास शर्मा, आशुतोष तोगड़ा, महेंद्र ऐचरा और श्रीचंद सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1971061


