सीकर में लॉरेंस गैंग ने मांगी 10 लाख की रंगदारी:विदेशी नंबर से वॉट्सऐप मैसेज कर धमकाया; लिखा- जवाब क्यों नहीं दे रहा, 3 वॉइस कॉल भी की
सीकर में लॉरेंस गैंग ने मांगी 10 लाख की रंगदारी:विदेशी नंबर से वॉट्सऐप मैसेज कर धमकाया; लिखा- जवाब क्यों नहीं दे रहा, 3 वॉइस कॉल भी की
सीकर : सीकर के उद्योग नगर इलाके में विदेशी नंबरों से 10 लाख की डिमांड करने का मामला सामने आया है। पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। उद्योग नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लिखा- मौत का जिम्मेदार तू खुद होगा
सीकर निवासी 46 वर्षीय नवरंग लाल ने उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनके मोबाइल पर 5 जनवरी की दोपहर 1 बजे के करीब विदेशी नंबर 40 793777364 से एक वॉट्सऐप मैसेज आया। जिसमें लिखा हुआ था कि अब की बार तुम बहुत बोलने लग गए हो, मैं तुम्हें एक खाता नंबर भेज रहा हूं। उसमें 10 लाख रुपए डाल देना वरना तू तेरी मौत का जिम्मेदार खुद होगा, तेरे को गोली मार दी जाएगी। मैसेज में लिखा था कि 3 दिन का टाइम है। साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नंबर थे जो किसी महेंद्र नाम के युवक के थे।
दोबारा मैसेज कर धमकाया
इसके बाद शाम 5:57 पर वापस मैसेज आया जिसमें लिखा था कि अरे क्या बात जवाब नहीं दे रहा है। डालना है कि नहीं वरना तुम्हारा काम तमाम करना पड़ेगा। 3 बार वॉइस कॉल भी आई जो नवरंग लाल स्वामी ने उठाई नहीं। मैसेज करने वाले ने डीपी पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगा रखी थी। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।