राजकीय कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू:ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी, 10 से 12 जनवरी तक लगेगा 100 रुपए विलंब शुल्क
राजकीय कॉलेज में परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू:ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी, 10 से 12 जनवरी तक लगेगा 100 रुपए विलंब शुल्क

चिड़ावा : चिड़ावा की झुंझुनूं रोड स्थित मास्टर हजारीलाल शर्मा राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों के परीक्षा को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा के लिए शेखावाटी यूनिवर्सिटी की ओर से फॉर्म भरने की प्रकिया शुरू हो गई है।
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि कॉलेजों के स्नातक के विभिन्न संकायों में सत्र 2024-25 के अध्ययनरत नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थी ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 9 जनवरी है। 10 से 12 जनवरी तक 100 रुपए विलंब शुल्क और 13 से 15 जनवरी तक दोगुना परीक्षा शुल्क के के साथ आवेदन भरे जाएंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए एबीसी आईडी आवश्यक है।
बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए व बीसीए के प्रथम व तृतीय के नियमित व स्वयंपाठी विद्यार्थी और एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एमसीए, एलएलएम व एमजेएमसी के प्रथम सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट https://www.shekhaun iexam.in पर ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे।