रास्ता पूछने के बहाने युवक से लूट:बाबा के भेष में आए लुटेरे ने हाथ दिखाने को कहा,पाउडर और लिक्विड फेंककर बेहोश किया
रास्ता पूछने के बहाने युवक से लूट:बाबा के भेष में आए लुटेरे ने हाथ दिखाने को कहा,पाउडर और लिक्विड फेंककर बेहोश किया

सीकर : सीकर के बलारां थाना इलाके में युवक के साथ लूट का मामला सामने आया है। गाड़ी में आए बाबा के भेष में आए लुटेरे ने युवक पर पाउडर और लिक्विड फेंका। जिससे युवक बेहोश हो गया। होश आने पर उसे अपने साथ हुई लूट का पता चला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बलारां के पीपली निवासी युवक कमलेश कुमार ने बलारां थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह 5 जनवरी को दोपहर के समय गांव से बाइक लेकर लक्ष्मणगढ़ जा रहा था। इसी दौरान सिंगोदड़ा के पास दोपहर 3:40 के करीब उसके सामने एक गाड़ी आकर रुकी। गाड़ी वाले ने सालासर का रास्ता पूछा।
उस गाड़ी में दो आदमी थे। जिसमें एक बाबा जैसा दिखाई दे रहा था। जिसने कमलेश को कहा कि मोटरसाइकिल से नीचे उतरकर आ,बाबा का अपमान कर रहा है। फिर उस बाबा ने कमलेश को कहा कि अपना हाथ दिखा। बाबा ने इसके बाद कमलेश पर काले रंग की राख फेंकी और इसके बाद पानी जैसा कोई लिक्विड फेंका। जिससे कमलेश बेहोश हो गया।
गाड़ी में बैठे दोनों लोग कमलेश की कोट की जेब में रखे 90 हजार रुपए लेकर लक्ष्मणगढ़ की तरफ भाग गए। करीब 10 मिनट बाद जब कमलेश ठीक हुआ तो उसने अपने घर वालों को फोन पर सूचना दी और पुलिस को पूरा मामला बताया। फिलहाल अभी बलारां पुलिस मामले की जांच कर रही है।