सिद्धेश्वर महादेव आश्रम से महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था
सिद्धेश्वर महादेव आश्रम से महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
मुकुन्दगढ़ : बाईपास रोड पर स्थित सिद्धेश्वर महादेव आश्रम में महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सिद्धेश्वर महादेव आश्रम द्वारा बसो की व्यवस्था की गई है । जिसमें श्रद्धालुओं के आने-जाने का तथा महाकुंभ में रहने स्नान करने तथा भोजन की व्यवस्था की गई है । सिद्धेश्वर महादेव आश्रम के महंत चेतन नाथ महाराज ने बताया कि 15 जनवरी को पहली बस रवाना होगी जो 16 जनवरी को प्रयागराज कुंभ पहुंचेगी, वहां पर श्रद्धालुओं को रहने एवं खाने की निशुल्क व्यवस्था की गई है। जो भी श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए जाना चाहता है वह ढाई हजार रुपए जमा कराकर अपनी बुकिंग करा सकता है। यात्रा 15 जनवरी, 20 जनवरी, 25 जनवरी, 30 जनवरी, 5 फरवरी, 10 फरवरी, व 15 फरवरी को बस द्वारा महाकुंभ के लिए जाएंगी । गौरतलब है कि आश्रम द्वारा हर कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की जाती है।