महावीर इंटरनेशनल सीकर-झुंझुनूं जोन की हुई भूरी भूरी प्रशंसा
महावीर इंटरनेशनल सीकर-झुंझुनूं जोन की हुई भूरी भूरी प्रशंसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अंतर्राष्ट्रीय अधिवेशन मोतियों की नगरी हैदराबाद के सेटाडील ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ, अधिवेशन में देश के कोने-कोने से 350 केंद्रों के वीर एवं वीराएं एकत्रित हुए, मंच पर विराजमान अतिथियों ने सीकर-झुंझुनूं जोन के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सदन को गूंजायमान किया व काफी संख्या में केंद्रों को अवार्डस प्राप्त हुए, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान ने बताया कि 24 केंद्रों के जोन में अब 6 नये केंद्र और स्थापित कर 30 केंद्रों का जॉन बनगया है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी पहचान है, केन्द्रों की अधिक संख्या को देखते हुए शिघ्र ही एक नये जोन की स्थापना की जाएगी, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़ ने बताया कि शीघ्र ही और भी नए केंद्र स्थापित किए जाएंगे, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मूंड, रतनलाल फलोदिया, टोडरमल जैन, शिल्पा जैन, ने रात्रि चौपाल पर विशाल रैली के साथ बेनर प्रेजेंटेशन किया, अधिवेशन में काफी संख्या में अनेक केद्रों के वीर वीराएं उपस्थित रहे।