ऑल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान की ओर से बच्चों को गर्म जैकेट वितरण गए संजय खान घाघु
ऑल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान की ओर से बच्चों को गर्म जैकेट वितरण गए संजय खान घाघु

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर ऑल युवा मुस्लिम सेवा संस्थान की और से मदरसा सैयदना तौकीरूल उलूम चुरू में सर्दी के मौसम को देखते हुये । बच्चों को गर्म जैकेट बांटे गये। ज्ञात रहे मदरसा में प्राथमिक विद्यालय भी चलता है जिसमें बच्चे स्कूली तालीम लेते हैं। मदरसा के मौलाना शहाबुद्दीन की उपस्थिति में संस्थान के जिलाध्यक्ष संजय खान घांघू ने बताया कि हमारी संस्था हर वर्ष सर्दी में स्कूलों में बच्चों को गर्म कपड़े ओर असहाय लोगों की मदद करती है व कंबल भी वितरण करती है। इस नेक काम मे हमारे सहयोगी निजामुदीन खान, मकसूद खान, इंतजार माजूका, मोहम्मद अजीज, आबिद खान आदि। का आभार व्यक्त किया।