पद्मश्री शीशराम ओला के जुड़ाव को आगे बढ़ाते हुए विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे – बृजेंद्र ओला सांसद
पद्मश्री शीशराम ओला के जुड़ाव को आगे बढ़ाते हुए विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे - बृजेंद्र ओला सांसद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : क्षेत्र में सांसद कोष से स्वीकृत पहले कार्य ग्राम पंचायत बड़वासी के सामुदायिक भवन में कमरा मय बरामदा के शिलान्यास व सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजेंद्र ओला ने कहा कि नवलगढ़ क्षेत्र से विशेषकर बड़वासी गांव से पद्मश्री शीशराम ओला का विशेष लगाव था उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए आपके सहयोग और आशीर्वाद से सांसद पद की जिम्मेदारी मिली तो पहला कार्य ग्राम बड़वासी का स्वीकृत किया और आगे भी आप लोग जो भी आदेश करेंगे वो कार्य जरूर पूरा करते रहेंगे आपका सब का साथ ऐसे बना रहा तो आपकी आवाज लोकसभा में मजबूती से रखेंगे।
इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष महेंद्र झाझडिया, सरपंच प्रकाश देवी, पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़, पूर्व सरपंच विजेंद्र दूत, पूर्व सरपंच हरदयाल सीगड़, विजेंद्र सीगड़, सुरेश खीचड़ संयोजक राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, सुगनाराम दूत, शिंभू दूत, ओमप्रकाश बॉयल, पूरणमल मेव, गणपत कुमावत, रामकुमार बॉयल, हरदयाल कड़वासरा, इंद्राज फारण, द्वारका प्रसाद सैनी, हनुमान प्रसाद सैनी, कमल इंदौरिया, ओमप्रकाश दूत, चेतराम महला, विद्याधर दूत, भागीरथ कुलहरि, दुलीचंद मेव, हरपाल दूत, मुकेश सीगड़, मनीराम नायक सरवर अली, भोमाराम सैनी, जगदीश सिंह शेखावत, जगमाल फाराण, जेपी सैनी, सतवीर फारण, विद्याधर सीगड़, मनोहर चांगल, गफूर लंगा,अनवर अली, देवा, मनीष मीणा, आशीष सीगड़ सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे। पंचायत समिति सदस्य सुभीता सीगड़ व पूर्व सरपंच विजेंद्र दूत ने सभी आगंतुकों का स्वागत व आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र सीगड़ ने किया।