नोबल पब्लिक स्कूल बिसाऊ में हुआ सम्मान समारोह
नोबल पब्लिक स्कूल बिसाऊ में हुआ सम्मान समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
बिसाऊ : नोबल पब्लिक स्कूल बिसाऊ में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । इस सम्मान समारोह में विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी सुनील कुमार चौहान का राजकीय सेवा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में चयन होने और पिछले माह बिसाऊ में चोरी की घटना को नाकाम कर चोरों को गिरफ़्तार करवाने में सहयोग करने पर नासिर खान को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में दोनों सम्मानित होने वाले प्रतिभावों को साफा, माला पहनाकर, शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम के मुख्य अतिथि नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अयूब खान रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 23 के पार्षद अब्दुल करीम द्वार की गई। मनोनीत पार्षद मकसूद खान, वार्ड नंबर 22 के पार्षद नेमीचंद चौहान, एससी व एसटी अधिकार मंच के अध्यक्ष इंद्राज चौहान, शंकर लाल चौहान, साबिर मलणस विशिष्ट अतिथि थे।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट अयूब खान, पार्षद अब्दुल करीम, पार्षद नेमीचंद, इंद्राज चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल लतीफ, प्रधानाध्यापक अख्तर हुसैन ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को राजकीय सेवा में चयनित होने के लिए प्रेरित किया ।
इस अवसर पर करण सिंह, कादर मलनस, शमशेर भिश्ती, उस्मान डायर, दौलत राम, सदिक सोलंकी, इब्राहिम सोलंकी, मोहम्मद सोलंकी, नोबल पब्लिक स्कूल समिति के सचिव पीर मोहम्मद, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुंदरपाल अध्यापक इमरान, अध्यापक रफीक सब्जी फिरोस, भवानी शंकर सैनी, सत्तार मलणस सहित काफी ग्रामवासी व विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक असफाक अली द्वारा किया गया।