स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चौधरी रामेश्वर पूनिया की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चौधरी रामेश्वर पूनिया की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ के बाय गांव में स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेवी स्वर्गीय चौधरी रामेश्वर पूनिया की तृतीय पुण्यतिथि पर उनकी पैतृक हवेली के चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामवासियों ने श्रद्धा भाव से उन्हें याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत डॉ. दयाशंकर जांगिड़ ने स्व. चौधरी रामेश्वर पूनिया के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर की। इस अवसर पर डॉ. जांगिड़ ने उनके जीवन और संघर्षों को याद करते हुए सभी को उनके आदर्शों और विचारों पर चलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्व. चौधरी रामेश्वर पूनिया का जीवन संघर्ष और सेवा का प्रतीक था, और हमें उनके मार्ग पर चलकर समाज की सेवा करनी चाहिए।
श्रद्धांजलि सभा में चौधरी रामेश्वर पूनिया के कार्यों और योगदान की सराहना की गई। उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद करते हुए, ग्रामवासियों ने उनके द्वारा किए गए समाज सेवा कार्यों को श्रद्धा भाव से स्वीकार किया और उनकी याद में यह सभा आयोजित की गई।
श्रद्धांजलि सभा के बाद, 151 जरूरतमंद महिला और पुरुषों को कंबल और ₹100 की राशि वितरित की गई। इस कार्य को विनोद पूनिया, सरपंच तारा पूनिया, अमित पूनिया, रितिका, वर्धन और अयाना द्वारा समाज हित में किया गया। यह पहल स्व. चौधरी रामेश्वर पूनिया की समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए उनके योगदान को सम्मानित करने का एक तरीका था।
इस कार्यक्रम में मुरली मनोहर चौबदार, कमल कुल्हारी, अखिलेश शर्मा, पंकज शाह, गंगाधर मिल, रोहित, जगदीश पूनिया, नेकीराम पूनिया, महेंद्र सेन, सूर्य प्रकाश, माणिकचंद पूनिया, संत कुमार शर्मा, बजरंग सिंह शेखावत, आलोक, मुरारी लाल सेन, सीताराम केडिया, अनिल केरोड़िया, राकेश केरोड़िया, फूलचंद केरोड़िया, अयूब मुसलिम, छात्र नेता दिलशाद, किस्तुरी देवी, नाथी देवी सहित अन्य कई ग्रामवासी उपस्थित थे। सभी ने चौधरी रामेश्वर पूनिया के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि सभा में बाय गांव के बहुत से महिला और पुरुष उपस्थित थे जिन्होंने स्व. चौधरी रामेश्वर पूनिया की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने उनके जीवन को प्रेरणा स्रोत मानते हुए समाज की सेवा के कार्यों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।
यह श्रद्धांजलि सभा स्व. चौधरी रामेश्वर पूनिया की विचारधारा और समाज के प्रति उनके योगदान को याद करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग एकजुट होकर उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए एकत्रित हुए।