पौष बड़ा और कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन
पौष बड़ा और कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नाहरसिघानी आम चौक मंडी स्टैंड पर शनिवार को एक अहम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें गरीब और जरूरतमंदों के लिए पौष बड़ा और कम्बल वितरण किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि पंचायत समिति के प्रधान दिनेश सुण्डा थे, जिन्होंने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी और सेवा भावना को साझा किया।
दिनेश सुण्डा ने इस अवसर पर कहा कि ‘‘जरूरतमंदों की सेवा करना पुण्य का कार्य है।’’ उन्होंने उपस्थित नवयुवकों और समस्त ग्रामवासियों से अपील की कि वे समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को समझें और इस तरह के सामाजिक सरोकारों में अधिक से अधिक योगदान दें। साथ ही, उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि नवलगढ़ पंचायत समिति की ओर से सामाजिक कार्यों और विकास में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस दौरान, मुख्य अतिथियों ने जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सके। कार्यक्रम में सरपंच विद्याधर, पंचायत समिति सदस्य कमल किशोर, पूर्व सरपंच चुन्नीलाल पूनिया, सुभिता महला, कैप्टन बृजमोहन, बिरजू बिजानिया, पवन, नज़ीर खान, बंजरग लाल, शक्ति सिंह, संजय, राज सिंह, प्रवीण, नरेंद्र, कर्मवीर और पीटीआई उमेश सहित अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और आपसी सहयोग का संदेश दिया। पंचायत समिति के सदस्य कमल किशोर और अन्य प्रमुख व्यक्ति भी कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और ग्रामवासियों ने इस तरह की सामाजिक पहल की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के कार्यों में सहयोग देने का संकल्प लिया।