[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरदारशहर में विशाल रक्तदान शिविर:156 यूनिट रक्त एकत्रित, महिलाओं ने निभाई अहम भूमिका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

सरदारशहर में विशाल रक्तदान शिविर:156 यूनिट रक्त एकत्रित, महिलाओं ने निभाई अहम भूमिका

सरदारशहर में विशाल रक्तदान शिविर:156 यूनिट रक्त एकत्रित, महिलाओं ने निभाई अहम भूमिका

सरदारशहर : सरदारशहर में प्रजापति भवन में युवा विकास सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया, जो जगदीश प्रसाद महार के आर्थिक सहयोग से उनकी माता रेवती देवी और हुकमाराम की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में बीकानेर से पीबीएम ब्लड सेंटर और जयपुर से मरुधर ब्लड बैंक ने मिलकर कुल 156 यूनिट रक्त संग्रहित किया। जिसमें विशेष रूप से 13 महिलाओं ने भी अपना योगदान दिया।

इस दौरान नगर परिषद के सभापति राजकरण चौधरी ने कहा-रक्तदान करने से महान कोई काम नहीं है। आपका दिया हुआ रक्त किसी की जान की सुरक्षा करता है। इस शिविर में समाज के विभिन्न प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें पवन महार, संजय महार, मानव महार, प्रजापति समाज के संरक्षक जगदीश सिरस्वा, सुभकरण गोडेला, हुकमाराम भाटीवाल, कन्हियालाल सिरस्वा, बुधाराम मारोठिया, प्रजापति समाज अध्यक्ष योगेश्वर करोड़ीवाल, मंत्री दौलत राम भटीवाल, राकेश तूनवाल, बाबूलाल नोखवाल, बजरग घ्टेलवाल, प्रजापति युवा विकास समिति अध्यक्ष सोनू करडवाल, मंत्री सोनू भोडीवाल, कोषाध्यक्ष सांवरमल सिरस्वां, पार्षद सुशील सिसवा, महावीर माणधनिया, सुनील निरानिया, हरी सिरस्वा, प्रशासक विनोद सिरस्वा, उपाध्यक्ष कालू लुहानीवाल, मिडिया प्रभारी कुलदीप माणधनिया सहित कई समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

Related Articles