डम्पर चालक पर हमला:लाठी- डंडों से पीटकर अधमरा किया, नगदी लेकर भाग गए
डम्पर चालक पर हमला:लाठी- डंडों से पीटकर अधमरा किया, नगदी लेकर भाग गए

झुंझुनूं : झुंझुनूं में ऑल्टो कार में सवार होकर चार-पांच लोगों ने डम्पर चालक पर जानलेवा हमला कर दिया। लाठी- डंडों से पीट पीटकर अधमरा कर दिया। फिर नगदी लेकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने चालक को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देख स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चालक को झुंझुनूं रैफर कर दिया।
मामला झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी कस्बे के भोड़की रोड़ का है। घटना देर रात की है। घायल डम्पर चालक बनवारी ने बताया कि वह डम्पर में मिट्टी भरकर ले जा रहा था। इस दौरान भोड़की रोड़ पर अचानक एक अल्टो कार आई। इशारा कर डम्पर को रूकवा लिया। फिर कार से चार पांच लोग उतरे। मिट्टी का रवाना और रॉयल्टी देने की बात करते हुए 10 हजार रुपए की मांग की।
मैंने कहा कि डंपर मालिक को बुलाता हूं उससे ले लेना। धमकी देने लगे। उसके बाद मैं घबरा गया और डंफर लेकर भाग निकला। थोड़ी दूर बाद डंफर के आगे गाड़ी लगा कर मुझे नीचे उतार लिया और लाठियो से जानलेवा हमला कर दिया। अधमरा कर भाग गए। घायल चालक ने बताया की उसके पास 10 हजार रुपए और हिसाब किताब की पर्ची थी, आरोपी वो भी ले गए।