बिधूड़ी के प्रियंका गांधी को लेकर दिए बयान पर भड़के सचिन पायलट, बोले- BJP की सोच महिला विरोधी
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि बीजेपी की सोच महिला विरोधी है। साथ ही बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को नसीहत भी दे डाली।

जयपुर : बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि बीजेपी की सोच महिला विरोधी है। साथ ही बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को नसीहत भी दे डाली।
भाजपा नेताओं की सोच महिला विरोधी

महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है भाजपा का शीर्ष नेतृत्व
सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जो महिला सशक्तिकरण का झूठा दम भरता है, उसे पहले अपने नेताओं को महिलाओं का सम्मान करना सिखाना चाहिए।
बिधूड़ी ने दिया था ये बयान
दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था। बिधूड़ी ने कहा था कि लालू यादव ने वादा किया था, बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए।