फतेहपुर : सामाजिक संगठन भीम आर्मी भारत एकता मिशन की फतेहपुर तहसील कमेटी द्वारा रविवार को अध्यक्ष लोकेश महीचा के नेतृत्व में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एडवोकेट जयस्वामी कल्याण ने की। उन्होंने तहसील कार्यकारिणी से फीडबैक लिया और संगठन के विस्तार के लिए सदस्यता अभियान चलाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट नंदकिशोर दानोदिया ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार भारतीय संविधान को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई विवादास्पद टिप्पणी की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि इस टिप्पणी के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ने अब तक अमित शाह पर कोई कार्रवाई नहीं की है, न ही उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। दानोदिया ने कहा कि नाग रूपी केंद्र सरकार का फन कुचलने का कार्य भीम आर्मी करेगी।
बैठक में उपाध्यक्ष प्रकाश सोनेरा, महासचिव अंकित महीचा, हाकम अली, यूसुफ खोखर, अब्दुल सलाम शेख, बंटी वर्मा, मास्टर रजनीकांत महीचा और पार्षद सुरेश जी ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान तहसील उपाध्यक्ष पवन बरवड़, दीनवा लाडखानी, राजकुमार दानोदिया, पूजा कुमारी, ममता, आशा, मनीष नायक, संदीप रॉयल, विकास कुमार, मुकेश कुमार, आशीष कुमार, भागीरथमल, नेकीराम, रमेश, रामचंद्र, अजय, रामगोपाल, लखन नायक, विकास मेघवाल, प्रीतम, अनिल कुमार, जय नारायण, अनिल महिचा, आदित्य अजय, राहुल महिचा, आदित्य महिचा, फारूक कायमसर, आरके चावला, विकास दानोदिया, मुकेश, अमित और प्रवीण महिचा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।