[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस के बालाजी मंदिर में धार्मिक आयोजन: पौषबड़ा महोत्सव मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रींगस के बालाजी मंदिर में धार्मिक आयोजन: पौषबड़ा महोत्सव मनाया

रींगस के बालाजी मंदिर में धार्मिक आयोजन: पौषबड़ा महोत्सव मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : सीकर के रींगस कस्बे के युवाओं ने आमली वाले और पावर हाऊस बालाजी मंदिर में रविवार को धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान बालाजी की प्रतिमाओं के भोग लगाकर पंजाब नेशनल बैंक के सामने राहगीरों को प्रसाद पौषबड़ों का प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान टारगेट संस्थान डायरेक्टर ओमप्रकाश यादव ने क्षेत्र के युवाओं को साथ लेकर बालाजी मंदिर में भजन, कीर्तन सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करवाए।

इसके बाद बनाए गए हलुए व दाल के पकाड़ों का प्रसाद बालाजी की प्रतिमा के भोग लगाकर राहगीरों व आमजन को प्रसाद खिलाकर पौषबड़ा महोत्सव मनाया। इस अवसर पर ओमप्रकाश यादव के साथ अनिल डूडी, कमलेश बिजारनियां, कमलेश यादव, अजय देवंदा, भवानी सिंह, ताराचंद कुड़ी, महावीर धायल, दिनेश जांगिड़ आदि ने अपनी सेवाएं दी। इसी तरह बावड़ी बालाजी मंदिर में कार्यक्रम संयोजक राजू बाजिया, संजू बाजिया, मुकेश कुमार बाजिया, घासीराम बाजिया, गोपाल बाजिया आदि ने सेवाएं देकर पौषबड़ा महोत्सव मनाया।

Related Articles