साडासर के समुदायिक भवन पर कब्जे से ग्रामीणों में रोष:एसडीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, बोले- लोगों ने कब्जा कर भवन में पशु बांध लिए
साडासर के समुदायिक भवन पर कब्जे से ग्रामीणों में रोष:एसडीएम कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, बोले- लोगों ने कब्जा कर भवन में पशु बांध लिए

सरदारशहर : सरदारशहर उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत साडासर स्थित एक सार्वजनिक सामुदायिक भवन पर गांव के देवीलाल और श्योपतराम की ओर से अवैध कब्जा किए जाने के खिलाफ ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया और एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल सिहाग के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में ग्रामीणों ने मांग की कि कब्जा हटाकर भवन को पंचायत के लोगों के उपयोग के लिए शीघ्र उपलब्ध करवाया जाए।
पूर्व बीडीसी सदस्य भंवरलाल सिहाग ने बताया- पंचायतीराज के बजट से वर्ष 2000 में ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत के नागरिकों को भौतिक सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लाखों रुपये खर्च कर एक शानदार सामुदायिक भवन और चारदीवारी बनाई गई थी। पिछले पांच वर्षों से इस भवन पर कब्जा कर लिया गया है, जिसमें पशु बांधने और चारा डालने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में बार-बार प्रशासन को सूचित किया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके परिणामस्वरूप सरकारी भूमि पर कई ग्रामीणों ने अवैध कब्जा कर रखा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र इस मामले को सुलझाने की दिशा में कदम नहीं उठाए तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। इस मौके पर एडवोकेट मनोज सिहाग, ओमप्रकाश जांघू, राहुल खीचड़, चंद्रप्रकाश, विकास सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे। एसडीएम कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी, उसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।