सरदारशहर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन:80 यूनिट ब्लड हुआ डोनेट, रक्तदाताओं का किया सम्मान
सरदारशहर में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन:80 यूनिट ब्लड हुआ डोनेट, रक्तदाताओं का किया सम्मान

सरदारशहर : सरदारशहर प्रेम सिंह राठौड़ की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन प्रेम फाउंडेशन, एनसीसी, एनएसएस और रेड रिबन क्लब के संयुक्त प्रयास से किया गया। इसमें 80 यूनिट रक्तदान हुआ।
शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. सुमेर सिंह स्वामी ने किया। सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली और भाजपा नेता मधुसूदन राजपुरोहित ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को इस सामाजिक कार्य में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
विधायक मनोज न्यांगली ने युवाओं से सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। शिविर के समापन पर डॉ. किशोर सिंह राठौड़ और वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने आयोजकों, रक्तदाताओं और चिकित्सकों का आभार जताया।