बुहाना : नोबल शिक्षण समूह के डायरेक्टर इंजीनियर डॉ संदीप नेहरा को ग्राम शिमला में टी सी प्रकाश स्मृति सम्मान समारोह में राजस्थान ही नहीं संपूर्ण भारत में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले नोबल शिक्षण समूह के डायरेक्टर डॉ संदीप नेहरा को नेपाल के सर्वोच्च पुरस्कार नोबेल गांधी शांति पुरस्कार से नवाजा गया। डॉ संदीप नेहरा ने छोटे से ग्राम देवलावास में शिक्षा का उजियारा फैलाने के लिए उनके पिता स्वर्गीय एस एस नेहरा की प्रेरणा लेकर नोबल शिक्षण समूह की स्थापना की थी जिसके माध्यम से आज वो इस क्षेत्र में शिक्षा का उजाला फैला रहे हैं तथा गरीब बेसहारा बालिकाओं को पूरी रियायती शुल्क में शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में इस अतुलनीय योगदान को देखते हुए गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के ब्रांड एंबेसडर रामानंद शर्मा की अभीशशा पर गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल ने डॉ संदीप नेहरा को नोबेल गांधी शांति पुरस्कार से नवाज ने का निर्णय लिया तथा उनका यह सम्मान ग्राम शिमला में किया। उनका सम्मान के लिए चयन होने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। जिसमें पत्रकार रामानंद शर्मा, संस्था के डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा, एकेडमिक डायरेक्टर सुमन नेहरा, प्राचार्य कृष्ण कुमार, उप प्राचार्य रविंद्र कुमार, लेखाधिकारी अमित शर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने भी डॉक्टर संदीप नेहरा को बधाई दी।