नववर्ष के उपल्यक्ष में भजन संध्या का आयोजन
नववर्ष के उपल्यक्ष में भजन संध्या का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका झुंझुनूं :
कुमावास : गांव के मुख्य बालाजी महाराज मंदिर में नववर्ष के उपल्यक्ष में भजन संध्या का आयोजन किया गया।जिसमें अखंड ज्योत दीपक के साथ सर्वप्रथम हनुमान चालीसा का पाठ कर गणेश वंदना के बाद भजन भाव किया गया।
इस मौके पर भजन गायक सुबोध पीटीआई, मंदिर पुजारी पंडित कजोड़ शर्मा, पंडित संदीप शर्मा, विक्रम शर्मा, उप सरपंच जयवीर खीचड़, राजपाल, रामेश्वर, नरेंद्र, रितेश, कर्मवीर, रामेश्वर, जगदीश, सीताराम, विधाधर, शीशराम, महावीर आदि मौजूद रहे।