शुक्रवार को इन 9 स्थानों पर लगेंगे आयुष्मान आरोग्य शिविर
शुक्रवार को इन 9 स्थानों पर लगेंगे आयुष्मान आरोग्य शिविर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : शुक्रवार को जिले इन स्थानों पर मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि ब्लॉक बुहाना में पीएचसी उदामंडी, चिड़ावा में लाम्बा गोठड़ा, झुंझुनूं में धमोरा और काली पहाड़ी, मलसीसर में लूना, मंडावा में टाई, नवलगढ़ में कसेरू एवं टॉडपूरा, पिलानी में सीएचसी पिलानी में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना आयोजित किए जाएंगे।