आयुर्वेद एचडब्ल्यूसी कार्यकर्ताओं की ओरियंटेशन वर्कशॉप का आयोजन
आयुर्वेद एचडब्ल्यूसी कार्यकर्ताओं की ओरियंटेशन वर्कशॉप का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला मुख्यालय के जमुना रिसॉर्ट में आयोजित आशा एएनएम, आयुर्वेद कम्पाउडर की ओरियंटेशन वर्कशॉप का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। वर्कशॉप का शुभारंभ सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने किया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ उमेश शर्मा, डॉ विनोद शर्मा मौजूद रहे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि बदलती जीवन शैली में बढ़ती असंक्रामक बीमारियों के चलते आयुर्वेद एच डब्ल्यू सी की भूमिका अधिक प्रभावी हो गई है। वर्कशॉप में आयुष नर्स कंपावडर, आशा, एएनएम मौजूद रहे।