जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बगड़ रोड स्थित शहीद इंद्रसिह स्मारक के समक्ष छेला नगर में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सप्ताह के समापन के अवसर पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष एव जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा की अगुवाई में मोहल्लेवासियों ने भागवत पुराण की पूजा अर्चना, आरती कर भगवान श्री कृष्ण चंद्र का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर व्यास पीठ पर विराजमान कथा वाचक मानवानंद महाराज व मौहल्ले के बजरंगलाल सैनी ने मण्डल अध्यक्ष कमल कान्त शर्मा का माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया। कथा वाचक मानवानन्द महाराज ने भक्ति के प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान की भक्ति की महिमा अपार है। ईश्वर की भक्ति से मनुष्य सभी पापों से मुक्त होकर अंत में प्रभु के चरणों में स्थान प्राप्त कर मोक्ष को प्राप्त होता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे ।