ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश की ओर से पुलिस अधीक्षक का प्रमोशन होने पर मुबारकबाद दी
ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश की ओर से पुलिस अधीक्षक का प्रमोशन होने पर मुबारकबाद दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी का प्रमोशन पुलिस महानिरीक्षक पद पर होने पर ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैशी संस्था की ओर से फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमर कुरेशी से ने बताया कि झुंझुनूं एसपी द्वारा बहुत कम समय में बड़ी-बड़ी वारदातों का खुलासा किया एवं जिले की लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर बनाया साथ ही जिला पुलिस प्रशासन के कर्मचारी एवं अधिकारियों के परिवारों का भी ख्याल समय-समय पर रखते हुए पखवाड़े में एक छुट्टी सैंक्शन की, परिवार कल्याण के लिए भी समय-समय पर गेट-टू-गेदर के कार्यक्रम आयोजित कर छात्रवृत्ति वितरित करना एवं आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाना सहित अनेक कार्य एवं नवाचार किए। एसपी साहब ने सम्मान के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत, फ़ेयूम कुरेशी उपस्थित रहे ।