[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आगरी गांव में एक रात में चार जगह चोरी:मंदिर में चांदी का छत्र और बांसुरी, घर के बाहर से बाइक ले गए बदमाश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

आगरी गांव में एक रात में चार जगह चोरी:मंदिर में चांदी का छत्र और बांसुरी, घर के बाहर से बाइक ले गए बदमाश

आगरी गांव में एक रात में चार जगह चोरी:मंदिर में चांदी का छत्र और बांसुरी, घर के बाहर से बाइक ले गए बदमाश

नीमकाथाना : नीमकाथाना के निकटवर्ती आगरी क्षेत्र में चोरों ने देर रात चार स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। सेडूडा की ढाणी स्थित ठाकुर जी के मंदिर को निशाना बनाते हुए चोर सोने का छत्र और सोने की बांसुरी लेकर फरार हो गए।

सेडूडा की ढाणी में ही एक घर के बाहर खड़ी बाइक भी चोर उड़ा ले गए। मैदाला बालाजी मंदिर के पास चोर बिजली का ट्रांसफॉर्मर चुराकर ले गए। वहीं, आडामेडा में भी एक और ट्रांसफॉर्मर चोरी कर लिया गया। चोरी हुई बाइक बाद में आडामेडा के खेतों में लावारिस हालत में मिली।

मंदिर के पुजारी सुनील शर्मा ने बताया कि परिवार में किसी की मृत्यु होने के कारण वे गांव गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया और वहां लगा चांदी का छत्र और बांसुरी चुरा ली। बिजली विभाग के कर्मचारी नरेश यादव ने बताया कि चोरों ने दो स्थानों से ट्रांसफॉर्मर चुराए। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही, बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश जारी है।

Related Articles