नीमकाथाना जिले को रद्द करने के विरोध में उतरे छात्र:अंबेडकर संस्थान ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, लोग बोले- अब सड़कों पर होगा आंदोलन
नीमकाथाना जिले को रद्द करने के विरोध में उतरे छात्र:अंबेडकर संस्थान ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, लोग बोले- अब सड़कों पर होगा आंदोलन
नीमकाथाना : नीमकाथाना को जिला रद्द करने के विरोध में आज छात्रों और अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने एसएनकेपी कॉलेज से आक्रोश रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, वहीं अंबेडकर संस्थान ने रैली निकालकर एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सैकड़ों छात्रों ने एसएनकेपी कॉलेज से रैली निकालकर सरकार के फैसले का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर नीमकाथाना को फिर से जिला नहीं बनाया गया, तो सड़कों पर उग्र आंदोलन होगा। छात्र संगठनों के नेताओं नवीन जिलोवा, राकेश बढ़ाना, और चेतन कुड़ी ने बताया कि आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जा रही है और जल्द ही बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में जितेंद्र, हेमंत, महेंद्र, विशाल, मोहित, सोनू, और महेश सहित अनेक छात्र शामिल रहे।
अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान का विरोध
डॉ. भीमराव अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान के सदस्यों ने अंबेडकर छात्रावास से रैली निकालकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एडीएम भागीरथ साख को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
संस्थान के सदस्य राजेंद्र महारानियां ने कहा कि नीमकाथाना जिले की मांग 1952 से चल रही थी, जिसे 70 साल बाद पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने पूरा किया। लेकिन भाजपा सरकार ने इसे हटाकर अन्याय किया है। यदि नीमकाथाना को पुनः जिला घोषित नहीं किया गया, तो सर्वसमाज उग्र आंदोलन करेगा। प्रदर्शन में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग भी शामिल रहे, जिन्होंने अपनी एकजुटता दिखाई और जिला यथावत रखने की मांग की।