डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने हेतमसर में आयुष्मान आरोग्य शिविर का किया निरीक्षण
डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने हेतमसर में आयुष्मान आरोग्य शिविर का किया निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा ने बुधवार को हेतमसर में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा ने बताया कि आरोग्य शिविर कुल0510 लोगों का हुआ रजिस्ट्रेशन हुआ। 200 से अधिक लोगों ने शिविर में आकर अपनी बीपी शुगर की जांच करवाई। डॉ सर्वा ने बताया कि प्री कैम्प एक्टिविटी की बदोलत अत्यधिक ठंड होने के बावजूद भी 500 से अधिक लोगो ने शिविर में भागीदारी कर स्वास्थ्य लाभ लिया। डॉ सर्वा ने कैम्प प्रभारी को कैम्प में आए लोगों मुख स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिए। डॉ सर्वा ने आगामी कैम्प में आयुर्वेद विभाग का काढ़ा बनाकर पिलाने के निर्देश दिए।
डॉ सर्वा ने अपील करते हुए बताया कि इन शिविरों में जिला स्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सभी को इनका लाभ उठाना चाहिए। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएमएचओ डॉ सर्वा के साथ डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा भी मौजूद रहे। डीपीसी डॉ महेश कड़वासरा ने बताया कि आगामी कैम्प शुक्रवार को आयोजित किए जाएंगे।