बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में आक्रोश रैली 3 जनवरी को ..!!
आक्रोश रैली गांधी चौक झुंझुनूं से रोड नंबर 1 तथा अंबेडकर पार्क होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने नारेबाजी तथा मंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया जाएगा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : 3 जनवरी की प्रस्तावित रैली के सफल आयोजन के लिए सर्व समाज संघर्ष समिति झुंझुनूं का प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर साहब एवं एडिशनल एसपी से मिला। भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा 17 दिसंबर को राज्यसभा में सभापति को संबोधित करते हुए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी के प्रति देश में सभी जगह रेलियों द्वारा विरोध प्रदर्शन हो रहा है। परंतु अभी तक अमित शाह ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है। अब सर्व समाज व विभिन्न संगठनों द्वारा पूर्व में दिए गए निर्णय के क्रियान्वयन संबंधी 3 जनवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे शांतिपूर्वक एवं आक्रोश रैली गांधी चौक झुंझुनूं से रोड नंबर 1 तथा अंबेडकर पार्क होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने नारेबाजी तथा मंत्री का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया जाएगा। उसके बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
सर्व समाज संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा कलेक्टर साहब एवं एडिशनल एसपी को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ज्ञापन दिया। मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान के जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने बताया कि 5 जनवरी को सुबह 11:30 बजे अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में संस्थान की आवश्यक बैठक रखी गई है। जिसमें कार्यकर्ता स्नेह मिलन एवं समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस दौरान बी एल बौद्ध,रामनिवास भूरिया,रामानंद आर्य,मालीराम वर्मा,डीके महरिया,विकास आल्हा,जितेंद्र गर्वा एवं सीताराम बास बुडाना उपस्थित रहे।