व्यापारियों ने सीकर होटल परिसर में पुनर्वासित करने की मांग की
व्यापारियों ने सीकर होटल परिसर में पुनर्वासित करने की मांग की

सीकर : सीकर होटल परिसर में स्थित दुकानों के व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को सीकर व्यापार महासंघ की अगवानी में कलेक्टर एवं नगर परिषद के आयुक्त से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मांग की कि मार्ग विस्तारीकरण के लिए व्यापारियों की दुकानों को ध्वस्त किया गया है, इसलिए होटल की बची हुई जमीन पर उन्हें पुनर्वासित किया जाए। उन्होंने बताया कि होटल मालिक द्वारा पूर्व में विक्रय के रूप में बड़ी धनराशि व्यापारियों से वसूलकर उन्हें पगड़ी पर दुकान दी गई थी।
कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि जो भी वैधानिक व न्यायसंगत निर्णय होगा, वह किया जाएगा। इस दौरान महावीर चौधरी, रामप्रसाद मिश्रा, प्रदीप पारीक, मदन शर्मा, राधेश्याम शर्मा व जाकिर हुसैन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।