[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर के ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीकेज से हड़कंप,300 मीटर के एरिया में फैली, टैंकर का वॉल्व टूटने से हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर के ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीकेज से हड़कंप,300 मीटर के एरिया में फैली, टैंकर का वॉल्व टूटने से हुआ हादसा

जयपुर के ऑक्सीजन प्लांट में गैस लीकेज से हड़कंप,300 मीटर के एरिया में फैली, टैंकर का वॉल्व टूटने से हुआ हादसा

जयपुर : जयपुर के ऑक्सीजन प्लांट में मंगलवार शाम गैस लीक होने से दहशत फैल गई। टैंकर का वॉल्व टूटने से प्लांट से गैस (कार्बन डाई ऑक्साइड) लीकेज हुई। विश्वकर्मा थाना पुलिस ने मेन वॉल्व बंद करवाकर लीकेज को बंद कराया। गैस की वजह से विजिबिलिटी (दृश्यता) कम होने के चलते वाहनों को धीमी गति से निकाला गया।

गौरतलब है कि 11 दिन पहले जयपुर में टैंकर से निकली एलपीजी के कारण ब्लास्ट हो गया था। इस हादसे में 20 लोगों की जान गई थी।

मंगलवार को फिर गैस लीकेज होने के कारण लोगों के जेहन में वह दृश्य ताजा हो गया। इसी कारण प्लांट के आसपास के लोग गैस लीक होने से डर गए।

असिस्टेंट फायर ऑफिसर विश्वकर्मा भंवर सिंह हाड़ा ने बताया- अजमेरा गैस प्लांट के नाम से रोड नंबर-18 विश्वकर्मा में ऑक्सीजन प्लांट है। प्लांट में दो बड़े टैंकर CO2 गैस के स्टोरज के लिए बने हुए हैं। मंगलवार दोपहर को गैस टैंकर के जरिए CO2 गैस स्टोरज के लिए आई थी। स्टोरेज टैंकर में गैस डालकर वॉल्व बंद कर दिया गया। वॉल्व सही तरीके से नहीं लगा और गैस के प्रेशर के चलते टूट गया।

गैस का लीकेज होने पर विजिबिलिटी शून्य हो गई। फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों से पानी की बौछार कर करीब 40 मिनट में स्थिति पर पूरी तरह काबू पाया। CO2 गैस ठंडी होने के कारण नीचे बैठी, इससे ऐसा लगा कि बर्फ की चादर बिछ गई।

फायब्रिगेड ने पानी की बौछार कर गैस पर काबू किया।
फायब्रिगेड ने पानी की बौछार कर गैस पर काबू किया।

300 मीटर के दायरे में फैली

SHO राजेन्द्र शर्मा ने बताया- ऑक्सीजन प्लांट के एक टैंकर में 20 टन गैस भरी हुई थी। शाम करीब 4 बजे टैंकर का वॉल्व टूटने से गैस लीकेज हो गई। इसके चलते 200-300 मीटर तक गैस तेजी से फैल गई। गैस लीकेज के चलते स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।

गैस की वजह से प्लांट के आसपास विजिबिलिटी जीरो हो गई।
गैस की वजह से प्लांट के आसपास विजिबिलिटी जीरो हो गई।

पानी की बौछार कर गैस को हटाया गया

SHO ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस फायर बिग्रेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने ऑक्सीजन प्लांट के मेन वॉल्व को बंद करवाकर लीकेज को बंद करवाया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Related Articles