पूर्व प्रधान स्वर्गीय भागीरथमल स्वामी की पुण्यतिथि पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
पूर्व प्रधान स्वर्गीय भागीरथमल स्वामी की पुण्यतिथि पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविंद्र पारीक
नवलगढ़ : नवलगढ़ के पूर्व प्रधान स्वर्गीय भागीरथमल स्वामी की 42वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ढिगाल में नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन बड़े धूमधाम से हुआ। इस आयोजन में न केवल खेल का रोमांच था, बल्कि श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी एक भावुक अवसर था।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं नवलगढ़ पंचायत समिति के पूर्व प्रधान स्वर्गीय भागीरथमल स्वामी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर नवलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान दिनेश सुण्डा ने अपने नशा मुक्ति अभियान के तहत उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई, और समाज में स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता में एमपी स्पोर्ट्स क्लब ढिगाल की टीम विजेता रही, जबकि नारहसिगघानी की टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता ने न केवल खिलाड़ियों में जोश और उत्साह को बढ़ाया, बल्कि क्षेत्रीय युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित किया। विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया गया और उन्हें ट्रॉफी प्रदान की गई।
समापन समारोह में नवलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान दिनेश सुण्डा ने नवयुवक मंडल के कार्यालय निर्माण हेतु 2.11 लाख रुपये की राशि प्रदान की। उन्होंने मंडल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता है।
समारोह में नवलगढ़ के पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा, ढिगाल सरपंच प्रतिनिधि महेश बिशु, पंचायत समिति सदस्य रामनिवास डूडी, पूर्व उप जिला प्रमुख मदन सिंह गिल, प्राचार्य राजवीर महला, पूर्व सरपंच हरिकिशन डूडी, नाहरसिंघानी सरपंच विद्याधर, नवयुवक मंडल अध्यक्ष सतीश डूडी, डॉ. जितेंद्र स्वामी, जय सिंह कुल्हरी, दयाराम पूनिया, गौरूराम रेप्सवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम ने न केवल स्वर्गीय भागीरथमल स्वामी की पुण्यतिथि को श्रद्धांजलि दी, बल्कि युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह को भी बढ़ाया और सामाजिक एकता की भावना को प्रोत्साहित किया ।