[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में लोगों ने बांटी मिठाई:झुंझुनूं में फिर से शामिल करने पर जताई खुशी, विधायक ने बताया कुठाराघात


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में लोगों ने बांटी मिठाई:झुंझुनूं में फिर से शामिल करने पर जताई खुशी, विधायक ने बताया कुठाराघात

उदयपुरवाटी में लोगों ने बांटी मिठाई:झुंझुनूं में फिर से शामिल करने पर जताई खुशी, विधायक ने बताया कुठाराघात

उदयपुरवाटी : नीमकाथाना जिले को निरस्त कर उदयपुरवाटी उपखंड को वापस झुंझुनूं में शामिल करने पर लोगों ने खुशी जताई। वहीं वर्तमान विधायक भगवानाराम सैनी और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने जिला निरस्त करने को जनता के हितों पर कुठाराघात बताया है।

नीमकाथाना जिले को निरस्त कर उदयपुरवाटी उपखंड को वापस झुंझुनूं में मिलाने पर लोगों ने जगह-जगह मिठाई बांटकर व पटाखे फोड़कर खुशी मनाई। मुख्य बाजार में डाकघर के नजदीक सर्व समाज के नेता अमित शर्मा उर्फ जग्गू पुरोहित के नेतृत्व में लोगों ने मिठाई बांटकर व पटाखे फोड़कर खुशी मनाई।

यहां पार्षद दिनेश सैनी, संदीप सोनी, नितेश सैनी, पूर्व पार्षद हरीश दायमा, रवि दाधीच, बाबूलाल सैनी, पवन शर्मा, हेरम्भ नारनोलिया, एडवोकेट अशोक मीणा, सुभाष चंद्र शर्मा आदि मौजूद थे। उधर घूमचक्कर के नजदीक ओमप्रकाश सैनी के नेतृत्व में लोगों ने झुंझुनूं जिले में शामिल होने पर खुशी जताई।

इनका ये कहना

लंबे समय के संघर्ष के बाद नीमकाथाना को जिला बनाया गया था। पाटन से सीकर जिला मुख्यालय 100 किमी पड़ता है। उदयपुरवाटी क्षेत्र के पचलंगी पापड़ा से जिला मुख्यालय झुंझुनूं 70-80 किमी पड़ता है। नीमकाथाना जिले को निरस्त कर सरकार ने आमजन के हितों पर कुठाराघात किया है। राजेंद्रसिंह गुढ़ा, पूर्व मंत्री, राजस्थान सरकार

पूर्व सरकार ने आमजन की सुविधा को देखते हुए जिलों का गठन किया था। उदयपुरवाटी क्षेत्र के पहाड़ी इलाके के लोगों की समस्या को देखते हुए नीमकाथाना जिले में शामिल किया गया था। इन गांवो से नीमकाथाना की दूरी महज 30 किमी और झुंझुनूं की दूरी 60-70 किमी पड़ती है। नीमकाथाना जिले के पैमाने पूरे करता था। उसके बावजूद भी जिला निरस्त करना गलत है। – भगवानाराम सैनी, विधायक, उदयपुरवाटी

दूर-दराज के प्रदेश में भी झुंझुनूं जिले का नागरिक होने के नाम पर इज्जत मिलती है। उदयपुरवाटी को वापस झुंझुनूं जिले में शामिल करके सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। – सुरेंद्र सिंह मेहरौली, व्यवसायी

भाजपा सरकार ने उदयपुरवाटी उपखंड को वापस झुंझुनूं जिले में शामिल करके एक प्रकार से नया जीवनदान दिया है। 21 महीने से नीमकाथाना जिले में शामिल रहकर उदासी का जीवन जी रहे थे, अब लगता है जैसे आजादी मिली है। – गौतम मारवाल, प्रदेश मंत्री विप्र समाज राजस्थान

झुंझुनूं जिला सैनिकों और उद्योगपतियों का जिला है। इसका निवासी होने पर अपने आप में गर्व का भाव प्रकट होता है। उदयपुरवाटी को वापस झुंझुनूं जिले में शामिल करने पर गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। – यतेंद्र सैनी, भाजपा नेता, उदयपुरवाटी

उदयपुरवाटी का विकास कराने के लिए झुंझुनूं जिले में शामिल रहना ही अच्छा है। अब उदयपुरवाटी को वापस झुंझुनूं जिले में शामिल होने पर गर्व महसूस हो रहा है। – केदारमल सैनी, अध्यक्ष सैनी समाज संस्था उदयपुरवाटी

Related Articles