धत्तरवाला में प्रेरणादायक बूट कैंप का सफल आयोजन
धत्तरवाला में प्रेरणादायक बूट कैंप का सफल आयोजन

चिड़ावा : चिड़ावा ब्लॉक के धत्तरवाला पंचायत में समुदाय व पीरामल फाउंडेशन के गांधी फ़ेलोज के परस्पर सहयोग से सामाजिक भावनात्मक एवं नैतिक शिक्षण पर आधारित बूटकैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिनमें स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय समुदाय के सदस्य व बच्चे शामिल थे। यह कार्यक्रम ज्ञानवर्धन, सामाजिक जागरूकता, और सांस्कृतिक अनुभवों का आदान-प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बना।
सत्र की शुरुआत बालगीतों से हुई, जिसने महिलाओं को उनके बचपन की सुखद यादें ताजा करने का मौका दिया। इसके बाद, स्थानीय गीतों ने माहौल को जीवंत और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बना दिया, जिससे सभी प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सकी। ग्राउंडिंग और रिसोर्सिंग गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को अपनी भावनाओं और विचारों को साझा करने का अवसर मिला, जिससे वे अधिक शांत और संतुलित महसूस कर सके। बच्चों ने नशा मुक्ति पर थीम आधारित चार्ट पेपर पर अपने विचार रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किए।
महिलाओं ने परस्पर निर्भरता को उजागर करने वाली एक गतिविधि में यह दिखाया कि हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले सामान किसानों और मजदूरों से किस तरह जुड़े होते हैं। नुक्कड़ नाटक ने नशा मुक्ति के महत्व पर एक प्रभावी संदेश दिया और सामूहिक जागरूकता बढ़ाई। इमोशन मीटर के उपयोग ने प्रतिभागियों को अपनी भावनाओं को बेहतर ढंग से समझने और व्यक्त करने में मदद की। वहीं, ‘खुशियों का गुल्लक’ की अवधारणा ने सकारात्मक अनुभवों और दयालुता को जीवन का हिस्सा बनाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में गांधी फेलो साजमीन, राहुल, अनामिका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सामुदायिक सहयोग, समय प्रबंधन, और सरल लेकिन प्रभावशाली गतिविधियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।