पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:दूसरे की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती
पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:दूसरे की हालत गंभीर, अस्पताल में कराया गया भर्ती

रतनगढ़ : चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र के बुधवाली और सांवतीया गांव के बीच पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने जालान अस्पताल पहुंचाया।
रतनगढ़ पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बुधवाली निवासी राधेश्याम स्वामी ने बताया कि उसका भतीजा ललित कुमार स्वामी (23) और दलीप सिंह शनिवार को बाइक पर बुधवाली से रतनगढ़ आ रहे थे। बुधवाली और सांवतीया गांव के बीच सामने से तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में ललित कुमार स्वामी की मौत हो गई, जबकि दलीप सिंह गंभीर घायल हो गया। जिसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने राधेश्याम स्वामी की रिपोर्ट पर पिकअप ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।