गणेश नारायण बावलियां बाबा की पुण्यतिथि को लेकर तैयारियां शुरू:भजन संध्या और लख्खी मेले का होगा आयोजन, 351 निशानों के साथ निकलेगी शोभायात्रा
गणेश नारायण बावलियां बाबा की पुण्यतिथि को लेकर तैयारियां शुरू:भजन संध्या और लख्खी मेले का होगा आयोजन, 351 निशानों के साथ निकलेगी शोभायात्रा

चिड़ावा : चिड़ावा के आराध्य संत परमहंस पंडित गणेश नारायण बावलियां बाबा की 112वीं पुण्यतिथि के अवसर में इस वर्ष भी बावलिया बाबा समाधि स्थल गोगाजी मंदिर चिड़ावा पर मेला कमेटी की ओर से विशाल भजन संध्या एवं मेले का आयोजन किया जा रहा है। समाधि स्थल पर 7 जनवरी 2025 रात्रि को आरिफ म्यूजिकल ग्रुप एंड पार्टी अलवर, भजन गायक विजेंद्र भार्गव माधोगढ़, मनीष अरोड़ा रेवाड़ी, पिंकी अलवर की ओर से बाबा बावलिया के मधुर भजनों की रस गंगा बहाई जाएगी।
8 जनवरी को लख्खी मेले का आयोजन
8 जनवरी 2025 को बाबा बावलिया की पुण्यतिथि पर लख्खी मेला आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियों में उपखंड प्रशासन और मेला कमेटी के सदस्य जोर शोर से लगे हुए है। बाबा के भक्तों और मंदिर पुजारी प्रमोद कुमार पुत्र प्रभु दयाल पुजारी ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि भजन संध्या व मेले में पधारकर बाबा बावलिया का आशीर्वाद प्राप्त करे।
351 निशान के साथ निकलेगी पदयात्रा
इधर पुण्यतिथि के मौके पर निशान शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा। श्री गणेश घाट सेवा समिति चिड़ावा की ओर से 8 जनवरी को सुबह दस बजे भगिनिया जोहड़ से यात्रा शुरू होगी। ये यात्रा पिलानी रोड, कबूतर खाना बस स्टैंड, पुरानी तहसील रोड, विवेकानंद चौक, तिरंगा स्थल, कल्याण मंदिर, मुख्य बाजार, धाबाई जी का टेकड़ा होते हुए समाधि स्थल तक पहुंचेगी। इस यात्रा में शामिल होने के लिए टोकन वितरण कार्य शुरू हो चुका है।